loading...

देश में बनेगी जीन कुंडली; बताएगी कि कौन सी दवा किस रोगी पर ज्यादा असरदार

नई दिल्ली.अब देश में ही जीन कुंडली बननासंभव हो गया है। इससे पता चल सकेगा कि भविष्य में आपको या आपकी संतानों को 1700 से ज्यादा किस्म की आनुवाांशिक बीमारियों में से कौन-सी बीमारी हो सकती है। यह भी जान सकेंगे कि एक ही बीमारी से पीड़ित दो अलग-अलग मरीजों में से किसके लिए कौन सी दवा ज्यादा असरदार होगी। जीन कुंडली बनाना दरअसल किसी व्यक्ति के जीनोम को सीक्वेंस कर लेना है। जीन सीक्वेंसिंग कराने के लिए अभी 70 लाख रुपए का खर्च आता है, लेकिन अब देश में करीब एक लाख रुपए में इसे कराया जा सकेगा। आने वाले दिनों में जब इसकी मांग बढ़ेगी तो जीन कुंडली बनवाने का खर्च और भी कम हो जाएगा।

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) की हैदराबाद और दिल्ली की लैब ने छह महीने के भीतर देशभर से एकत्र किए गए 1008 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग पूरी कर ली है। सैंपल देने वाले सभी लोगों को सीएसआईआर की आईजीआईबी लैब ने इंडिजेन कार्ड भी जारी किया है।

इंडिजेन कार्ड में व्यक्ति का पूरा डेटा मौजूद
सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि लैब में समय सीमा के अंदर जीनोम सीक्वेंस करने में सफलता पाई है। अभी तक जीन सीक्वेंस तैयार करने में सालों लगते थे। इंडिजेन कार्ड में व्यक्ति विशेष के जीनोम का पूरा डेटा उपलब्ध है, जिसे एक विशेष एप व क्लीनिकल एक्सपर्ट की मदद से इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पता चल सकता है कि आनुवांशिक रूप से होने वाली बीमारियों में से किस बीमारी का जीन आपके शरीर में मौजूद है। यदि ऐसे व्यक्ति की शादी इसी किस्म के जीन वाले व्यक्ति से होती है, तो संतान को वह रोग हो सकता है। इसलिए विवाह तय करने या संतान की योजना बनाने में इंडिजेन कार्ड यानी जीन कुंडली उपयोगी साबित हो सकती है।

क्या होती है जीन कुंडली
किसी व्यक्ति की आंख, त्वचा, बालों के रंग, नाक व कान के आकार, आवाज, लंबाई जैसे सभी लक्षणों से लेकर बीमारियों का होना या न होना जीन से तय होता है। जीन हर प्राणी की कोशिका में होते हैं। शरीर की हरेक कोशिका में मौजूद 3.3 अरब जीन को सामूहिक रूप से जीनोम कहा जाता है। सभी जीन को क्रमबद्ध करना जीन कुंडली कहलाता है।

हर हफ्ते 600 सैंपल जांचे जाएंगे

दिल्ली व हैदराबाद की लैब में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर क्षमता का परीक्षण सफल रहा है। अब हर हफ्ते 600 सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग हो सकेगी। सात निजी लैब ने भी इस दिशा में रुचि दिखाई है। आने वाले दिनों में जीन सीक्वेंसिंग और भी सस्ती दरों पर संभव होगी। -डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय विज्ञान-प्रौद्योगिकी मंत्री

DBApp



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Gene horoscope will be made in the country


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/340kZYX
देश में बनेगी जीन कुंडली; बताएगी कि कौन सी दवा किस रोगी पर ज्यादा असरदार देश में बनेगी जीन कुंडली; बताएगी कि कौन सी दवा किस रोगी पर ज्यादा असरदार Reviewed by VIRAL on 23:21 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.